IMG-20210921-WA0095

 

झारखण्ड/पाकुड़ : जेएसएलपीएस के अंतर्गत पाकुड सदर प्रखंड के हीरानंदनपुर पंचायत भवन में चांचकी आजीविका महिला संकुल संघ का मासिक बैठक मंगलवार को निर्मला देवी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

 

 

इस दौरान चांचकी, हीरानंदनपुर, फरसा, भवानीपुर, जयकिस्टोपुर, पृथ्वीनगर तथा चांदपुर पंचायत के ग्राम संग़ठन के प्रतिनिधियों द्वारा अपने अपने गांव के सखी मंडल और ग्राम संग़ठन के द्वारा किये गए सभी कार्यों की विस्तृत व गहन समीक्षा की गई। साथ ही साथ चास हाट योजना, हुनर योजना, वित्तिय जानकारी, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, खेती-बाड़ी, पशुपालन, बैंक ऋण, पलाश के सामग्रियों पे चर्चा, बेकरी उत्पादन एवं बिक्री आदि की जानकारी दी गई।

 

साथ ही पोषण माह अभियान से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

 

मौके पर बीपीएम मो फैज़ आलम, बीपीओ मोहन साहा, बीएपी सबीना यास्मीन, सामुदायिक समन्यवक सुमित वर्मन, पीआरपी तस्लीमा खातून सहित दर्जनों महिलाएं उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *