मेहनत-मजदूरी और कर्ज लेकर मेहनती पिता ने अपने तीनों बेटे को दी उच्च शिक्षा, बने पायलट

0
पिता एक ऐसी हस्ती होती है जो अपने दुखों को हमेशा छिपाकर रखती है। अपने ख्वाहिशों का न सोच बच्चों की हर चीज को पूरा करने में लगे रहते है। पिता का ऐसा रिश्ता है जो बिना किसी लोभ के अपने बच्चों के लिए पूरी जिंदगी मेहनत करता है ताकि उनका बच्चा पढ़ लिखकर बड़ा आदमी बने। पिता का दिल हमेशा प्यार से भरा रहता है। यह शख्स अपने बच्चो के उज्जवल भविष्य के लिए दिन-रात लगा रहता है। आज हम ऐसे ही एक पिता की बात करने जा रहे है जिसने अपनी कड़ी मेहनत से बच्चों का भविष्य उज्जवल कर दिया है। 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश से राज्यसभा उम्मीदवार एल मुरुगन ने राज्यसभा के लिए दाखिल किया नामांकन

मध्य प्रदेश के मुरैना के रहने वाले अमृतलाल ने पिता का फर्ज काफी अच्छे से निभाया और आज उनकी कड़ी मेहनत के कारण ही उनके तीन बेटों ने आसमान की ऊचांई को छू लिया। पिता ने दिन-रात दिहाड़ी मजदूरी करके अपने तीनों बेटों को पायलट बनाया। एक खबर के मुताबिक, अमृतलाल के पास इतने पैसे नहीं थे कि वह अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिला पाते लेकिन कहते है ना कुछ भी नामुमकिन नहीं होता है, पिता अमृतलाल ने हिम्मात न हारते हुए अपने बेटों को पढ़ाने का फैसला किया। उन्होंने मेहनत-मजदूरी की, कर्ज लिया, इनसे भी काम नहीं बना तो अपनी  पुश्तैनी जमीन तक गिरवी रख दी। 
रंग लाई मेहनत!
पिता अमृतलाल की मेहनत आखिरकार रंग लाई और आज उनकी कड़ी मेहनत से उनके तीनों बेटे आज पायलट बन चुके है। बड़ा बेटा अजय अपने पिता के साथ मिलकर सस्ता फ्लाइट सिम्युलेटर बना रहा है, इससे गरीब बच्चों का पायलट बनने का सपना पूरा हो सकेगा। वहीं दो बेटे अपनी नौकरी कर रहे हैं। 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *