Online Fraud: ऑनलाइन फ्रॉड का हुए हैं शिकार तो तुरंत करें ये काम, मिल जाएंगे ठगी के पैसे वापिस

0

 

नई दिल्ली : डिजिटल पेमेंट्स का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है और साइबर ठगी करने वाले शातिर भी अपना नेटवर्क फैला रहे हैं, और आए दिन नए जालसाज नए तरीकों से लोगों के अकाउंट खाली कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी ऑनलाइन धोखाधड़ी के शिकार हुए हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए नीचे बताई गई कुछ बातें का ख्याल रखें।

 

 

 

 

ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

1) मोबाइल एंड Internet Banking के लिए अपने पर्सनल मोबाइल या लैपटॉप का ही इस्तेमाल करें।

2) अपने पर्सनल डिवाइस पर ही सोशल मीडिया या फिर प्राइवेट प्रोफाइल को लॉग-इन करें और हर बार ध्यान से लॉग-आउट जरूर करें।

3) ईमेल, सोशल मीडिया या एसएमएस के जरिए प्राप्त संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचें।

4) ऑनलाइन शॉपिंग करने के बाद कभी भी अपने कार्ड की जानकारी प्लेटफॉर्म पर सेव न करें।

5) सभी अकाउंट्स के साथ टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन ऐनेबल करें, मजबूत पासवर्ड क्रिएट करें और अपनी वित्तीय स्टेटमेंट पर नजर बनाए रखें।

6) ऑनलाइन पेमेंट या ट्रांजैक्शन करने के लिए पब्लिक वाई-फाई और साइबर कैफे का इस्तेमाल न करें।

ये कुछ ऐसे कदम हैं जो ऑनलाइन प्राइवेसी और सेफ्टी में आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं।

 

 

 

 

  • हेल्पलाइन नंबर

देशभर में बैंकिंग फ्रॉड के मामलों में आई वृद्धि को ध्यान में रखकर दिल्ली पुलिस ने 155260 हेल्पलाइन नंबर रिलीज किया है। लोग इस नंबर पर कॉल करके ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करा सकते हैं। पुलिस के मुताबिक, इस हेल्पलाइन नंबर के जरिए बैंकिंग फ्रॉड के शिकार हुए व्यक्ति की पूरी मदद की जाएगी। इस नंबर पर कॉल करने से पैसे भी मिल सकते हैं।

 

 

 

 

 

  • इन राज्यों के लोग कर सकते हैं हेल्पलाइन नंबर का इस्तेमाल

दिल्ली, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, उत्तराखंड।

 

 

 

 

  • इस वेबसाइट पर दर्ज करा सकते हैं शिकायत

यदि हेल्पलाइन नंबर पर कॉल न लगे तो आप cybercrime.gov.in वेबसाइट पर जाकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *