Prabhasakshi’s Newsroom । राजस्थान में भी तेज हुई सियासत, तो किन परिस्थितियों में हुई महंत नरेंद्र गिरि की मौत ?

0
साधु संत भारतीय संस्कृति का हिस्सा हैं। वह हमारे लिए आदरणीय हैं, सम्माननीय हैं। यही कारण है कि नरेंद्र गिरी के कथित आत्महत्या के बाद उत्तर प्रदेश के साथ-साथ इस पर देश में भी चर्चा हो रही है। दूसरी ओर पंजाब के बाद अब राजस्थान में राजनीतिक हलचल तेज होती हुई दिखाई दे रही है। माना जा रहा है कि कांग्रेस आलाकमान गहलोत और पायलट के बीच की तकरार पर बड़ा फैसला ले सकती है। इन दोनों खबरों के तो हम विश्लेषण करेंगे ही, साथ हा साथ साथ ही साथ आपको हम यह भी बताएंगे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे का पूरा प्लान क्या है। 
भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और निरंजनी अखाड़ा के सचिव महंत नरेंद्र गिरि ने अपने मठ बाघंबरी गद्दी में सोमवार की शाम कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महंत के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। पुलिस महानिरीक्षक (प्रयागराज रेंज)केपी सिंह ने मठ बाघंबरी गद्दी में संवाददाताओं को बताया कि शाम को पुलिस के पास फोन आया कि महाराज जी (महंत नरेंद्र गिरि) पंखे पर फांसी के फंदे पर लटक गए हैं। महंत के शिष्यों के मुताबिक, घटना के समय दरवाजा भीतर से बंद था और उन्होंने दरवाजा तोड़कर उन्हें फंदे से उतारकर जमीन पर लिटाया। सिंह ने बताया कि पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो महंत की मृत्यु हो चुकी थी। पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि सुसाइड नोट में महंत ने लिखा है कि वह अपने एक शिष्य से दुखी थे। वहीं,  उत्तर प्रदेश के एडीजी कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि एक संदिग्ध आरोपी आनंद गिरी को हरिद्वार से हिरासत में लिया गया है और आगे की जांच जारी है। 
 

इसे भी पढ़ें: महामारी से निपटने के तौर-तरीकों पर अडाणी ने कहा, आलोचना होनी चाहिए, पर देश के सम्मान की कीमत पर नहीं

पंजाब में कांग्रेस के भीतर महीनों से मची अंतर्कलह के बाद सत्ता परिवर्तन पूरा हो चुका है। इसके साथ ही अब राजस्थान में हलचलें तेज हो गई है। चर्चा है कि हाल में ही सचिन पायलट की मुलाकात राहुल गांधी से हुई है। दोनों के बीच मैराथन बैठक भी हुई। इसके बाद माना जा रहा है कि अब अशोक गहलोत और पायलट की तकरार पर पार्टी बड़ा फैसला कर सकती है। आपको बता दें कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट में लगातार तकरार है। एक सूत्र की माने तो दोनों नेताओं की बैठक में पायलट को एक बार फिर से राजस्थान में बहाली करने को लेकर गंभीर चर्चा हुई है। हालांकि, यह भी कहा जा रहा है कि राजस्थान में पंजाब की तरह बड़े फेरबदल की उम्मीद नहीं है। 
 

इसे भी पढ़ें: संदिग्ध हालत में फांसी से लटकता मिला महंत नरेंद्र गिरि का शव, शिष्य आनंद गिरी पर दर्ज FIR

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन 24 सितंबर को व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक कर दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने का प्रयास करेंगे। सोमवार को जारी राष्ट्रपति के साप्ताहिक कार्यक्रम में इस आशय की जानकारी दी गई है। 23 सितंबर, बृहस्पतिवार को अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगी। दोनों नेताओं के बीच शुक्रवार को होने वाली पहली बैठक के संबंध में कहा गया है, राष्ट्रपति भारत गणराज्य के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक में भाग लेंगे। डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जो बाइडन के जनवरी में राष्ट्रपति बनने के बाद से दोनों नेताओं के बीच कई बार डिजिटल माध्यमों से बातचीत हुई है। पिछली बार प्रधानमंत्री मोदी सितंबर 2019 में अमेरिका यात्रा पर आए थे। उस दौरान उन्होंने और तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ह्यूस्टन में हाउडी-मोदी कार्यक्रम को संबोधित किया था।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *