ब्रेकिंग : कैप्टन ने छोड़ी मुख्यमंत्री की कुर्सी, राज्यपाल को सौंपा अपना इस्तीफा
- मंत्रियों ने भी छोड़ा अपना पद
चंडीगढ़ : पंजाब कांग्रेस में घमासान के बीच में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से राजभवन में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ ही पंजाब के सभी मंत्रियों ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
- कैप्टन ने की बैठक
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने आवास पर कांग्रेस विधायकों की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में करीब 28 विधायक पहुंचे थे। जिसके बाद उनके बेटे रनिंदर सिंह का भी बयान सामने आया। उन्होंने इस बयान साफ कर दिया कि पिता अमरिंदर अपने पद से इस्तीफा देंगे।
- कांग्रेस विधायक थे असंतुष्ट
आपको बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह से नाराज 40 कांग्रेस विधायकों ने पार्टी अध्यक्षा सोनिया गांधी को पत्र लिखा था।