भोपाल में नाबालिग के साथ सामूहिक बलात्कार किया और बनाया वीडियो, तीन गिरफ्तार
रायसेन (मप्र)। मध्य प्रदेश के भोपाल जिले के गुनगा थाना क्षेत्र में 15 वर्षीय किशोरी के साथ बलात्कार के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने मोबाइल फोन पर इस कृत्य का वीडियो भी बनाया था।
रायसेन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अमृतलाल मीणा ने बुधवार को बताया कि जिले के सांची थाना क्षेत्र की रहने वाली 10वीं कक्षा की छात्रा भोपाल जिले में गुनगा थाना क्षेत्र में रहने वाली अपनी बीमार बहन की मदद के लिए वहां गई थी।
उन्होंने बताया कि पीड़िता की बहन उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती थी और 12 सितंबर की रात को पीड़िता घर में अकेली थी। तभी उसके जीजा का पड़ोसी शैतान सिंह लोधी अपने दो साथियों दीपक लोधी और लीला किशन के साथ उसके घर पहुंचा और नाबालिग से जीजा के बारे में पूछा।
इसे भी पढ़ें: तीन स्कूली छात्राओं से बलात्कार मामले में सफाई कर्मचारी को आजीवन कारावास
अधिकारी ने कहा कि पीड़िता ने जब जीजा-दीदी दोनों के अस्पताल में होने की बात कही तो तीनों आरोपी जबरन घर में घुस आए और शैतान और दीपक ने कथित तौर पर उसके साथ बलात्कार किया। इस दौरान लीला किशन मोबाइल से वीडियो बनाता रहा।
उन्होंने कहा कि रायसेन जिले में अपने घर वापस आने के बाद पीड़िता ने पिता को आपबीती बताई। इसके बाद रायसेन जिले के सांची पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई।
उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
