माता वैष्णोदेवी के दर्शन के लिए पवित्र गुफा पहुंची शिल्पा शेट्टी, लगाया जय माता दी का जयकारा
जम्मू।बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी बुधवार को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में स्थित माता वैष्णोदेवी के दर्शन के लिए पवित्र गुफा पहुंची।
अधिकारियों ने बताया कि वह बुधवार को कटड़ा पहुंची।
इसे भी पढ़ें: राज कुंद्रा के बगैर ढोल-नगाड़ों के साथ ‘गणपति बप्पा’ को घर लेकर आयी शिल्पा शेट्टी, हो रही हैं ट्रोल
यहां पहुंचने के कुछ देर बाद ही वह दर्शन के लिए घोड़े पर बैठ कर रवाना हो गईं। उनके साथ पुलिसकर्मी भी मौजूद थे।
उन्होंने यात्रा के दौरान ‘जय माता दी’ का जयकारा भी लगाया।उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि वह दर्शन कर बेहद खुश हैं।
