देश में कोरोना की वर्तमान स्थिति पर पीएम मोदी ने की बैठक, टीकाकरण अभियान की भी समीक्षा की

कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रफ्तार कम और तीसरी लहर की आशंका के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्तमान हालात पर एक उच्च स्तरीय बैठक की। प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के मुताबिक नरेंद्र मोदी ने अगले कुछ महीनों के लिए टीकों के उत्पादन, आपूर्ति, आगे की योजना की समीक्षा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण यह बात कह चुके हैं कि भारत में अभी भी कोरोना वायरस की दूसरी लहर खत्म नहीं हुई है।

#WATCH PM Modi chairs a high-level review meeting on COVID-19 related situation and vaccination in the country

(Source: PMO) pic.twitter.com/aV9TXuv43f

— ANI (@ANI) September 10, 2021 पीएमओ ने बताया कि प्रधानमंत्री ने ‘कोविड इमरजेंसी रिस्पांस पैकेज II’ के तहत बाल चिकित्सा देखभाल और सुविधाओं के विस्तार के लिए बिस्तर क्षमता में वृद्धि की स्थिति की समीक्षा की। चर्चा की कि राज्यों को ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति का प्रबंधन करने के लिए प्राथमिक देखभाल और ब्लॉक स्तर के स्वास्थ्य ढांचे को नया स्वरूप देने और उन्मुख करने की सलाह दी गई है।  

 

इसे भी पढ़ें: 15 सितंबर को संसद टीवी की शुरुआत करेंगे PM मोदी, लोकसभा व राज्यसभा टीवी का विलय कर बनाया गया

सरकार ने कोविड की स्थिति पर कहा कि महाराष्ट्र, केरल जैसे राज्यों के आंकड़े संकेत देते हैं कि ढिलाई के लिए कोई जगह नहीं हो सकती। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि सांद्रक, सिलेंडर, पीएसए संयंत्रों सहित ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए पूरे पारिस्थितिकी तंत्र को तेजी से बढ़ाने की जरूरत है। आधिकारिक बयान ने कहा साप्ताहिक कोविड-19 संक्रमण दर लगातार 10वें सप्ताह तीन प्रतिशत से कम रही। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed