झारखण्ड युवा मोर्चा ने मनाई दुर्गा सोरेन की जयंती

 

झारखण्ड/धनबाद (ब्यूरो, राजेन्द्र वर्मा) : धनबाद विधानसभा अंतर्गत बैंक मोड एसी मार्केट स्थित, झारखण्ड युवा मोर्चा धनबाद जिला उपाध्यक्ष कार्यालय प्रांगण में झारखण्ड अलग राज्य आंदोलन के अग्रणी नेता सह जामा विधानसभा के पूर्व विधायक स्वर्गीय दुर्गा सोरेन जी की जयंती मनाई गई।

 

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता अकाश रवानी ने की और संचालन झामुमो नेता सह अखिल भारतीय यदुवंशी क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष विक्रांत कुमार यादव ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शहीद नेपाल रवानी के पुत्र सह झामुमो के वरिष्ठ नेता अजय रवानी मौजूद हुए।

 

 

सर्वप्रथम अजय रवानी ने माला चढ़ाकर दुर्गा सोरेन को नमन किया सभी ने 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वहीं अजय रवानी ने कहा कि स्वर्गीय दुर्गा सोरेन सर्व समाज के नेता थे, वे सभी वर्ग के दिलों में बसते हैं। आज भी पार्टी में उनकी कमी हम सबों को खलती है उनकी क्षतिपूर्ति इस युग में नहीं हो सकती।

 

 

वहीं अध्यक्षता कर रहे श्री रवानी ने कहा कि स्वर्गीय दुर्गा सोरेन ने खून पसीने से झारखण्ड मुक्ति मोर्चा को सींचा है और इस लायक बनाया कि आज हम समृद्ध झारखण्ड की परिकल्पना कर पा रहे हैं उनके आदर्शों पर हम सभी को चलना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी। मोर्चा का हर एक कार्यकर्ता दुर्गा सोरेन है।

 

 

मौके पर मुख्य रूप से झामुमो नेता सह जे डी फार्मा के निर्देशक जमशेद आलम, समाजसेवी रंजाय सिंह, सुमित पासवान, मुन्ना सिंह, शुभम महतो, सत्यम झा, परमेश आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *