images (8)
  • गृह मंत्री की अध्यक्षता में हुई हाई लेवल बैठक

अफगानिस्तान की सत्ता पर तालिबान के कब्जा के बाद इस पर पूरे विश्व की नजर बनी हुई है। सुरक्षा को लेकर पड़ोसी देशों की भी चिंता बढ़ गई है। इन सबके बीच भारत भी सतर्क है और  अफगानिस्तान की ताजा स्थिति को लेकर लगातार सक्रिय है। देश की खुफिया एजेंसी भी लगातार अलर्ट जारी कर रही है।

 

 

 

इसी को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गृह मंत्रालय में एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक बैठक में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा और सीमा तैयारियों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा हुई। तालिबान के अफ़ग़ानिस्तान पर कब्ज़े के बाद नॉर्थ ब्लॉक में यह इस तरह की पहली उच्च स्तरीय बैठक थी।

 

 

 

 

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर की सुरक्षा और विकास के मुद्दों की समीक्षा के लिए दिल्ली में एक बैठक की। उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन द्वारा किए गए विकास कार्यों की सराहना भी की है। हालांकि सूत्र बता रहे हैं कि इस बैठक में सबसे ज्यादा चर्चा सीमा सुरक्षा को लेकर हुई।

 

 

 

 

 

इस बैठक में जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, सेना प्रमुख एमएम नरवणे, एनएसए अजीत डोभाल, सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। इसके अलावा बैठक में सीआरपीएफ के महानिदेशक कुलदीप सिंह और बीएसएफ प्रमुख पंकज सिंह भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *