सी एम ओ ए आई बीसीसीएल एग्जीक्यूटिव द्वारा इलेक्शन का नोटिस जारी
![IMG-20210909-WA0031](https://i0.wp.com/thenews.org.in/wp-content/uploads/2021/09/IMG-20210909-WA0031.jpg?fit=598%2C262&ssl=1)
झारखण्ड/धनबाद (ब्यूरो, राजेन्द्र वर्मा) : सीएमओएआई बीसीसीएल ब्रांच के एग्जीक्यूटिव बॉडी ने एक बैठक कर तीन चरणों मे इलेक्शन करने का नोटिस जारी किया है।
प्रथम चरण में मेम्बरशिप ड्राइव चलाया जाएगा। बैठक में अध्यक्ष अनिरुद्ध पांडे एवं जनरल सेक्रेटरी डॉ दिनेश कुमार ने युवा वर्ग का आह्वान कर आगे बढ़ने के लिए कहा है। उन्होंने यह भी कहा है कि नए अधिकारी जो हाल में बीसीसीएल में योगदान किया है वह जरूर मेम्बरशिप ड्राइव का लाभ लेते हुए सीएमओएआई का मेम्बर बने।
द्वितीय चरण में वोटर लिस्ट 1 दिसंबर तक प्रकाशित कर दिया जाएगा। इसमें उनलोगों का नाम शामिल होगा जो नवंबर 21 तक अपना सीएमओएआई का सब्सक्रिप्शन करवा लेंगे। वोट देने का अधिकार अधिकारी को ही मिलेगा। जिनका सीएमओएआई का मेम्बरशिप 30 नवंबर से 21 मार्च तक के स्लिप में कटा रहेगा।
वहीं तृतीय चरण में चीफ इलेक्शन ऑफिसर द्वारा इलेक्शन प्रोसेस 10 दिसंबर तक प्रकाशित कर दिया जाएगा।
डॉ सिंह ने सीएमओएआई के एरिया सेक्रेटरी एवं अध्यक्ष को गाइडलाइन जारी करते हुए मेंबरशिप ड्राइव कर संगठन को मजबूती प्रदान करने में अपना योगदान देने की अपील की।