पाकुड़ पॉलिटेक्निक परिसर का डीसी व एसपी ने किया निरीक्षण

0

 

झारखण्ड/पाकुड़ : संभावित पंचायत चुनाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है और इसी निमित सोमवार को उपायुक्त श्री वरुण रंजन व एसपी श्री एचपी जनार्दन ने कोलाजोड़ा स्थित पाकुड़ पॉलिटेक्निक परिसर का निरीक्षण किया।

 

 

निरीक्षण के दौरान डीसी ने विभिन्न कमरे का निरीक्षण किया। इसके साथ साथ पॉलिटेक्निक परिसर का भी जायजा लिया। मौके पर मौजूद अधिकारियों को उनके द्वारा कई दिशा निर्देश भी दिया गया। वही मौके पर मौजूद बिल्डिंग विभाग के अभियंताओं के द्वारा पंचायत चुनाव के दौरान व्यवस्था को लेकर मैप भी प्रस्तुत किया गया। वही मैप का अवलोकन डीसी व एसपी के द्वारा किया गया।

 

मौके पर मौजूद एसपी ने पंचायत चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के बाबत भी मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

वही डीसी श्री वरुण रंजन ने निरीक्षण के बाबत बताया कि पंचायत चुनाव को देखते हुए स्ट्रांग रूम, मतगणना कक्ष, डिस्पैच सेंटर इत्यादि के लिए स्थल का निरीक्षण किया जा रहा है और इसी क्रम में पाकुड़ पॉलिटेक्निक का निरीक्षण करते हुए विभिन्न कमरों व परिसर का अवलोकन किया गया। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में भी पाकुड़ पॉलिटेक्निक में मतगणना केंद्र बनाया गया था इस कारण इस केंद्र का चयन किया गया है और इसका प्रस्ताव निर्वाचन आयोग रांची भेजा जाएगा।

 

 

निरीक्षण के दौरान मौके पर डीडीसी श्री अनमोल कुमार सिंह, अपर समाहर्ता श्रीमती मंजू रानी स्वांसी, एसडीओ श्री पंकज कुमार साव, जिला पंचायत पदाधिकारी श्री महेश राम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन समेत कई अधिकारी व अभियंता मौजूद थे।

New Project (4)
आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *