जिला परिषद की बैठक में 8 एजेंडों को लेकर किया चर्चा
![IMG-20210906-WA0079](https://i0.wp.com/thenews.org.in/wp-content/uploads/2021/09/IMG-20210906-WA0079.jpg?fit=1024%2C461&ssl=1)
झारखण्ड/पाकुड़ : जिला मुख्यालय के सूचना भवन स्थित सभागार कक्ष में जिला परिषद के अध्यक्ष बाबूधन मुर्मू की अध्यक्षता व डीडीसी अनमोल कुमार सिंह की मौजूदगी में जिला परिषद की बैठक हुई। पूर्व से निर्धारित किए गए कुल 8 एजेंडों पर चर्चा की गई और कई प्रस्ताव को पारित भी किया गया।
बैठक में सबसे पहले नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत नवनिर्मित मार्केट कंपलेक्स साहब मैरिज हॉल में अवस्थित अवशेष 17 दुकानों का आवंटन एवं दुकानों का इकरारनामा निष्पादन के साथ-साथ विद्युत आपूर्ति यानी ट्रांसफार्मर अधिष्ठापन हेतु 628368 संबंधित विभाग को हस्तांतरण हेतु विचार विमर्श करते हुए इस को स्वीकृति प्रदान की गई। साथ-साथ जिला परिषद डाक बंगला पाकुड़ की मरम्मत रंगाई पुताई सौंदर्य करण तथा महेशपुर डाक बंगला परिसर में नए दुकान निर्माण के संबंध में विचार विमर्श किया गया।
इसके साथ साथ जिला परिषद पाकुड़ में कार्यरत दैनिक परिश्रमिक कर्मियों को श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग की अधिसूचना के आलोक में देय परिश्रमिक भुगतान में बढ़ोतरी को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया। बैठक में इसके अलावे ग्राम सभा से पारित की गई वैसी योजना जिसकी स्वीकृति प्रदान की गई है परंतु अब तक कार्य पूरा नहीं किया गया है उस योजना को लेकर भी चर्चा की गई और योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में उपस्थित जिला परिषद के सदस्यों के द्वारा इस दौरान अपने अपने क्षेत्र के विकास व कल्याणकारी योजना से संबंधित कई मांगों को रखा गया जिस पर विचार-विमर्श भी किया गया। बैठक के बाबत जिला परिषद अध्यक्ष बाबू धन मुर्मू ने कहा कि जिला परिषद की बैठक हुई और बैठक में कुल आठ एजेंडे को लेकर विचार विमर्श किया गया और कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए इसके साथ साथ अधूरे योजना को जल्द से जल्द पूरा करने का भी निर्णय लिया गया।