वार्ड नंबर 17 में मतदाता सूची का सर्वेक्षण शुरू
झारखण्ड/धनबाद (ब्यूरो, राजेन्द्र वर्मा) : ज़िले के वार्ड नंबर 17 के अंतर्गत बूथ संख्या 29 के बूथ लिस्ट में जिनका नाम चढ़ना छूट गया है या उसमें किसी भी गलती का सुधार कराना है तो आप इस क्षेत्र के बी एल ओ से या पार्षद प्रत्याशी सह समाजसेवी जितेंद्र कुमार से सम्पर्क कर सकते है।
वार्ड नंबर 17 के सभी ११ बूथों में यह अभियान जारी है। श्री कुमार का मानना है कि धनबाद नगर निगम चुनाव में कोई नव मतदाता का नाम छूटे नहीं इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
इस अभियान को प्रवीण सिंह, मनोज पण्डित, राज कुमार श्रिवासतव, केदार पासवान, राजू पासवान, विनोद शर्मा, प्रभास सिंह, समीर कुमार, विकास कुमार बैजनाथ पण्डित, चुन्नु पण्डित इत्यादि का योगदान रहा।