प्री पेरेट्री सेन्टर, अमड़ापाड़ा में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

द न्यूज़20210905_193156

 

झारखण्ड/पाकुड़, अमड़ापाड़ा : शिक्षक दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बताए गए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया।

 

 

छात्र-छात्राओं ने उपस्थित सभी गुरुजनों को उपहार भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया एवं कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये।

 

  • स्वयं को शिक्षित करके सभ्य समाज का विकास संभव : आकाश भगत

शिक्षक दिवस के अवसर पर आकाश भगत ने कहा कि वर्तमान तकनीक युग में प्रत्येक शिक्षक को समय के साथ स्वयं को अपडेट करते रहना चाहिए, तभी शिक्षक अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों का भलीभांति निर्वहन कर देश को विकासशील से विकसित भारत बनाने में अपना योगदान कर सकेंगे।

 

 

स्वयं को शिक्षित करके सभ्य समाज का विकास संभव हो सकता है। शिक्षक समाज का शिल्पकार है। शिक्षकों को पूर्ण ईमानदारी से राष्ट्र निर्माण के इस पवित्र कार्य को करना चाहिए।

 

 

 

 

आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में नमन, तितली, लष्मी, नीरज, अकाश, सूरज, साहिल, खुशी, कोमल, तृप्ति, आकांक्षा, इतु, जीसान, गुनगुन, श्रुति, बिकी, आदित्य, आर्यन, परवेज़, सौरव, बोनेश्वर, शिवम, बिमल, समीर, राधा, करण, प्रकाश, सरोज, सन्नी, रितिका, सागर, आयुष, प्रेरणा, अंश, मिठुन, आर्या, जयप्रकाश, अब्दुल, दीपक, कुणाल, अशोक, सुमन, नरेश, वर्षा, महिमा, गीता, अतूफ़ा, सीताराम, हर्ष, उत्सव, रामु, केशव, रोहित, सीमा, निशा, निखिल, पूर्णिमा, जोसना, सानिया, विशाल, विकाश, मोहन, मनीष, निधि, हीना, ज्योति, पूजा, प्रिया एवं अन्य छात्र-छात्राओं ने अहम भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *