अपराधी अपनी दिशा और दशा बदल लें : पाकुड़ पुलिस कप्तान
![IMG-20210904-WA0062](https://i0.wp.com/thenews.org.in/wp-content/uploads/2021/09/IMG-20210904-WA0062.jpg?fit=720%2C433&ssl=1)
- पुलिस की कार्यशैली में आया बदलाव
- बाइक से लगाया शहर का राउंड
- जन सहयोग समिति के गठन की चर्चा
झारखण्ड/पाकुड़ : ज़िले में नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक हार्दिप पी जनार्दन ने जब से चार्ज संभाला है तब से पाकुड़ पुलिस की कार्यशैली में बदलाव साफ़ देखने को मिल रहा है।
अब अचानक पुलिस कप्तान ने शहर का राउंड बाइक पर लगाया। यह नया अंदाज़ आम लोगों को काफी भा गया। उन्होंने भ्रमण के दौरान सभी चौक चौराहे पर आम नागरिकों से अवैध धंधों, लॉटरी, जुआ व नशा के सौदागरों की जानकारी देने की अपील भी की।
उन्होंने पाकुड़ ज़िले के अपराधियों से अपनी दिशा और दशा बदल लेने की अपील की। अन्यथा चेतावनी देते हुए कहा कि पाकुड़ पुलिस उन्हें किसी कीमत पर चैन से नहीं रहने देगी।
उनकी इस पहल से पकुड़वासिओं में पुलिस कप्तान की चर्चा जोरो पर है। पाकुड़ में पदभार ग्रहण के बाद से ही उन्होंने अवैध बालू तस्करी व पशु तस्करी पर लगाम लगाई है, थानों से दलालों का सफाया भी फिलहाल होता दिख रहा है। जन सहयोग समिति के गठन की चर्चा भी जिलेवासियों के बीच काफ़ी ज़ोरो पर है।
: द न्यूज़ के लिए एहसान आलम की रिपोर्ट।