ससमय रक्त उपलब्ध करवाने में इनके जैसे कोई नहीं, 1000 से ज्यादा लोगों की कर चुके है मदद

0
  • कई बार हो चुके है सम्मानित
  • परिचय के मोहताज़ नहीं सौरव संथालिया

झारखण्ड/दुमका : आज के दौर में जब अपने भी साथ छोड़ देते है वहां चंद ऐसे भी लोग होते है जो किसी अज़नबी के लिए बस एक कॉल या मैसेज पर अपने व्यस्तम दिनचर्या में से समय निकाल कर लगभग प्रतिदिन रक्तदान करवाने में बिल्कुल भी परहेज़ नहीं करते।

 

 

जी हाँ, हम बात कर रहे है श्री सौरव संथालिया की जो आज किसी परिचय के मोहताज़ नहीं है। आज भी श्री सौरव जो जब ज्ञात हुआ कि पाकुड़ ज़िले के अमड़ापाड़ा प्रखण्ड अंतर्गत बासमती गांव के श्री गणेश पाल (35 वर्ष) जो कि दुमका के डॉ तुषार ज्योति के क्लीनिक में एडमिट हैं व उनका ऑपरेशन रक्त की कमी की वजह से पूर्ण नहीं हो पा रहा है, इन्हें एक यूनिट O+ ब्लड की अति आवश्यकता थी। इन्होंने बड़े भाई अकबर अंसारी जी से संपर्क किया। उन्होंने तुरंत ब्लड बैंक आकर एक यूनिट O+ ब्लड डोनेट कर सहयोग किया। इस नेक कार्य के लिए अकबर जी का बहुत बहुत आभार।

 

 

आज ससमय रक्त उपलब्ध करवाने में स्वतंत्र कुमार, आनंद कुमार तिवारी, सुदीप कुमार साहा एवं सफ़त आलम का सराहनीय योगदान रहा। वक़्त पर इंसानियत धर्म का पालन करने एवं जरुरतमंद की मदद करने के लिए ‘द न्यूज़’ की पूरी टीम आपका हार्दिक अभिनंदन करती है।

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *