स्वास्थ्य सुविधाओं को जांचने के लिए खुद डिस्पेंसरी पहुंच गए स्वास्थ्य मंत्री, अगले दिन डॉक्टर का किया सम्मान
Delhi: Union Health Min Mansukh Mandaviya writes to a doctor, Dr Arvind Kumar whose CGHS dispensary he visited as a regular patient, under a different name, last night
His letter reads “Your politeness, expertise & devotion to work is inspiring to all doctors across the country” pic.twitter.com/hMgTHils80
— ANI (@ANI) September 2, 2021 डॉक्टरों के इस व्यवहार से स्वास्थ्य मंत्री बेहद खुश हुए। अगले दिन इलाज करने वाले डॉक्टर को बुलाकर स्वास्थ्य मंत्री ने सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने डॉक्टर को पत्र भी लिखा। पत्र में उन्होंने लिखा कि मुझे खुशी है कि आपने बहुत अच्छे ढंग से मुझ से बातचीत की। मेरी समस्याओं को समझा। मेरी दिक्कतों के बारे में अपनी राय दी और मेरा इलाज किया। इस दौरान मैंने पाया कि आपका यह सेवा भाव सीजीएचएस के डॉक्टर से अपेक्षित व्यवहार के अनुकूल था और उसके लिए मैं आपकी सराहना करता हूं।