धन्‍या सोजन ने अपनी अदाओं से लोगों का दिल चुराया, भारत की दुल्हन बनने का मिला मौका

0
मॉडल बनने का सपना देख रही धन्या सोजन की किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।कोच्चि की छात्रा धन्या की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो पर 13 लाख व्यूज आ चुके है।
TOI में छपी एक खबर के मुताबिक, धन्या का मॉडल बनने का सपना कभी पूरा नहीं हो पाएगा क्योंकि धन्या का कंजेस्टिव हार्ट फेल्योर यानि कि दिल अपनी क्षमता का केवल 20% काम करता है। बता दें कि घर लौटने से पहले धन्या रैंप वॉक करने का सपना पूरा करना चाहती थी। अपने सपने और खुशी को जीने के लिए धन्या ने सफेद ब्राइडल गाउन पहनकर ख्वाहिश को पूरा किया।
बता दें कि एक प्रमुख आभूषण श्रृंखला से दुल्हन के परिधान अभियान के एक विज्ञापन ने धन्या का फोटोशूट किया है। धन्या ने 10 अगस्त को इंस्टाग्राम पर ‘ब्राइड्स ऑफ इंडिया’ पर मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स से पूछा था कि, क्या आप मुझे अपने गहने पहनने और अपने लिए एक विज्ञापन शूट करने का मौका दे सकते हैं? जिसके कुछ दिनों बाद ही आभूषण समूह ने धन्या को अपने विज्ञापनों में ‘भारत की दुल्हन’ बनने का ऑफर दिया।

 

 

बता दें कि वीडियो शूट को  ‘ए वेरी स्पेशल ब्राइड ऑफ इंडिया’ शीर्षक दिया गया। इसके बाद ही वीडियो को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिलने लग गई। बता दें कि धन्या की इस वीडियो को करीना कपूर और तमन्ना भाटिया सहित कई हस्तियों ने शेयर भी किया है। जानकारी के लिए बता दें कि, धन्या का शूट कोच्चि में 20 अगस्त को किया गया था जिसमें वह ईसाई दुल्हन के रूप में तैयार हुई थी, जिसमें उसने सभी सुंदर आभूषण पहने थे। विज्ञापन में उनकी बड़ी बहन दिव्या भी वर के रूप में दिखाई दीं।
धन्या ने अपने इस अवतार को लेकर कहा कि, ‘मैं हमेशा से एक मॉडल बनना चाहती थी लेकिन मेरी बीमारी ने मुझे वो सब भूलने पर मजबूर कर दिया। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे एक कमेंट से मेरे सबसे बड़े सपनों में से एक को पूरा करेगी’।
धन्या सोजन जोसेफ की तीसरी संतान हैं। धन्या के पिता ने कहा कि, हम मालाबार ग्रुप के बहुत आभारी हैं क्योंकि मेरी बेटी लंबे समय के बाद इतनी खुश नजर आ रही है। यह सब भगवान की कृपा है। मालाबार ग्रुप के मार्केटिंग हेड विपिन नायर ने कहा कि उन्होंने धन्या के स्वास्थ्य की स्थिति को देखते हुए पूरे शॉट की व्यवस्था की। धन्या ने अपने मेकअप के लिए सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट सैमसन लेई को चुना, जो उनके पसंदीदा थे।
New Project (4)
आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *