आरबीआई कहता है, “वित्तिय अनुशासन, चिंतामुक्त जीवन”
- होशियार बने, समझदार बने एवं जिम्मेदार बने
झारखण्ड/पाकुड़, अमड़ापाड़ा : भारतीय रिज़र्व बैंक – भारत का केंद्रीय बैंक आम जनता को विभिन्न बैंकिंग विनियमों और उनके पास उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए वित्तीय साक्षरता एवं जागरूकता अभियान के तहत +2 उच्च विद्यालय, अमड़ापाड़ा में भारतीय स्टेट बैंक, अग्रणी बैंक कार्यालय के श्री के के गुप्ता वित्तीय साक्षरता सलाहकार द्वारा आहूत शिविर में विद्यार्थियों को संबोधित किया गया।
आरबीआई कहता है होशियार बने, समझदार बने एवं जिम्मेदार बने के ऊपर विस्तृत चर्चा के साथ बचत की आदत एवं बचत योजनाओं से होने वाले लाभ के बारे में बताया। रिजर्व बैंक ने आम लोगों को बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र के अच्छे व्यवहार, नियमन और पहल के बारे में जागरूक करने को यह मल्टी-मीडिया अभियान शुरू किया था। इस अभियान के तहत ग्राहकों को बचत बैंक जमा खाते, अनधिकृत इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग लेनदेन में ग्राहक की देनदारी, सुरक्षित डिजिटल बैंकिंग व्यवहार, वरिष्ठ नागरिकों के बैंकिंग सुविधाएं, बैंकिंग लोकपाल योजना और साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
अमड़ापाड़ा बैंक प्रबंधक श्री अमर ने बताया कि सभी बैंक विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों को वित्तीय प्रबंधन पर जागरूक करेंगे। इस दौरान लोगों को बैंक से लिए जाने वाले लोन के सही इस्तेमाल, इसे समय से चुकाने से होने वाले फायदे और नहीं चुकाने पर होने वाले नुकसान आदि के बारे में जागरूक किया। बैंक के डिजिटल लेनदेन के बारे में भी सभी छात्र-छात्राओं को मौके पर जानकारी दी गई।
मुख्य अतिथि श्री अमर कुमार शाखा प्रबंधक, अमड़ापाड़ा के साथ प्रधानाध्यापक श्री नरेन्द्र नाथ यादव एवं सभी शिक्षक भी शिविर में सम्मिलित हुए।