ऐसे पता करें आपका आधार कार्ड असली है या नकली
आधार कार्ड किसी भी काम के लिए एक अनिवार्य डॉक्युमेंट है, जिसके जरिए आप गैस से लेकर बैंक और कही आने जाने के लिए इश्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि जरूरी यह है कि आपको पता हो कि आपका आधार कार्ड फर्जी तो नहीं है।
उदय ने अलर्ट जारी किया है, जिसमें बताया है कि सभी 12 डिजिट का नंबर आधार कार्ड नहीं हो सकता है। इन दिनों धोखाधड़ी और फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, ऐसे में खास ध्यान रखें कि आपका कार्ड असली है या नकली।
उदय ने ट्वीट में कहा है कि 12 डिजिट के सभी नंबर आधार नंबर नहीं होते, आप ऑफिशियल वेबसाइट से चेक कर सकते हैं। वेरिफिकेशन के लिए आप एम आधार ऐप का इस्तेमाल करें।
ऐसे करें चेक
• आधार की वेबसाइट पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुलेगा।
• वेरिफिकेशन पेज खुलते ही एक टैक्स्ट बॉक्स दिखाई देगा, जहां आधार नंबर एंटर करना होगा।
• 12 डिजिट का आधार नंबर एंटर करें।
• कैप्चाी को इंटर करें।
• वैरिफाई बटन पर क्लिक करें।
• आधार नंबर सही होगा तो नया पेज ओपन होगा, मैसेज मिलेगा कि आपका आधार नंबर यह है, जैसे कि 9908XXXXXXXX है।
• नीचे उम्र, जेंडर और राज्य का नाम भरें।
• ऐसे पता कर सकते हैं कि आधार कार्ड असली है या नकली।