अफगानिस्तान में फंसे अपने अफगान विद्यार्थियों को मदद में जुटे IIT Delhi

0

नई दिल्ली : विभिन्न भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) तालिबान के सत्ता पर काबिज हो जाने के बाद अफगानिस्तान में फंस गये अपने विद्यार्थियों की मदद की कोशिशों में जुटे हैं।

 

 

भारत ने मंगलवार को घोषणा की कि वह उन अफगान नागरिकों को आपात ई-वीजा जारी करेगा जो अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता पर काबिज हो जाने के बाद उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर भारत आना चाहते हैं।

 

 

आईआईटी दिल्ली के निदेशक वी रामगोपाल राव ने कहा, ‘‘ संकट की इस घड़ी में आईआईटी दिल्ली अफगानिस्तान में अपने विद्यार्थियों एवं पूर्व विद्यार्थियों के साथ खड़ा है। हम विद्यार्थियों की परिसर में वापसी के लिए हरसंभव कोशिश कर रहे हैं। हम उनकी उम्मीद बंधाए हुए हैं।’’

 

 

इस संस्थान ने अपने अफगान विद्यार्थियों एवं पूर्व विद्यार्थियों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किये हैं। फिलहाल आईआईटी दिल्ली के विभिन्न पाठ्यक्रमों में 17 अफगान विद्यार्थी पंजीकृत हैं तथा उनमें से महज एक ही दिल्ली में है क्योंकि कोविड-19 महामारी के चलते अभी ऑनलाइन कक्षाएं चलायी जा रही हैं।

 

 

 

आईआईटी दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय मामलों के डीन नवीन गर्ग ने कहा, ‘‘ हम उनके संपर्क में है और उनकी हर संभव मददका प्रयास कर रहे हैं। दुर्भाग्य से जबतक वीजा का काम पूरा नहीं हो जाता है, हम उन्हें यहां ला नहीं सकते, लेकिन हम उन्हें दस्तावेजों के संबंध में पूरी मदद कर रहे हैं ताकि जैसे ही स्थित सुधरे और दूतावास काम करना शुरू करे तो उनके वीजा का काम पूरा हो जाए।’’

 

 

 

उन्होंने कहा, ‘‘हम अफगानिस्तान के उन संभावनाशील उम्मीदवारों के लिए प्रवेश प्रक्रिया खोल रहे हैं जो भारत आ सकते हैं, बशर्तें वे हमारी शर्त पूरी करें।’’ आईआईटी मद्रास के भी तीन अफगान विद्यार्थी अफगानिस्तान में फंसे है।

 

 

 

आईआईटी मद्रास के प्रवक्ता ने पीटीआई से कहा, ‘‘हमारे तीन विद्यार्थी अफगानिस्तान में फंसे हैं और आईआईटी मद्रास में वैश्विक सहभागिता कार्यालय ने उन्हें वीजा के वास्ते मदद पहुंचाने के लिए पत्र जारी किये हैं। विद्यार्थियों ने हमें सूचित किया है कि स्थिति बहुत कठिन है और वाणिज्य दूतावास पर लंबी लंबी कतारें लगी हैं।’’ आईआईटी बंबई ने भी अफगान विद्यार्थियों को परिसर आने की इजाजत दी है।

New Project (4)
आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *