राष्ट्रपति ने न्यूगलसरी हादसे पर शोक व्यक्त किया

0
शिमला        राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने किन्नौर जिला के न्यूगलसरी  में भूस्खलन की घटना पर शोक व्यक्त किया। राष्ट्रपति ने आज दूरभाष के माध्यम से राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से बात कर इस घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए आशा जताई की कि मलबे में फंसे सभी व्यक्तियों को शीघ्र सुरक्षित निकाल लिया जाएगा। 
 
निगुलसरी भूस्खलन में मृतकों की संख्या 14 तक पहुंची-16 लोग अभी भी लापता-13 लोगों को सुरक्षित बचाया गया।विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री के साथ विधायक विक्रमादित्य सिंह,नंदलाल और किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी ने न्यूगलसरी हादसे के स्थल का दौरा कर राहत कार्यों का जायजा लिया। सभी नेताओं ने मृतकों के परिजनों से भी मुलाकात की। 
 
घटनास्थल पर लगातार पत्थरों के गिरने के कारण बचाव कार्य में बाधा आ रही है, लेकिन फिर भी एनडीआरएफ, आइटीबीपी, डोगरा रेजीमेंट के जवान व स्थानीय लोग बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं। प्रदेश सरकार की ओर से मृतकों के आश्रितों को 4 लाख और गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा उपचार का खर्च भी प्रदेश सकरार ही वहन करेगी।
 
इससे पहले 25 जुलाई को किन्नौर जिले में बटसेरी के पास हुए कई भूस्खलनों में नौ लोगों की मौत हो गई थी और तीन अन्य घायल हो गए थे। इसी तरह 27 जुलाई को लाहौल-स्पीति जिले में बादल फटने से अचानक आई बाढ़ में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई थी, दो अन्य घायल हो गए थे और दो लापता हो गए थे। 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *