जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों के काफिले पर हमला, आतंकवादियों ने की गोलीबारी
जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में बृहस्पतिवार को आतंकवादियों ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के काफिले पर गोलीबारी की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ का काफिला जम्मू से श्रीनगर जा रहा था जब उस पर हमला हुआ। एक अधिकारी ने कहा, “कुलगाम जिले में काजीगुंड क्षेत्र के मालपोरा में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आतंकवादियों ने बीएसएफ के काफिले पर गोलीबारी की।”
इसे भी पढ़ें: सरकार ने संसद को बताया, जम्मू कश्मीर में कश्मीरी पंडितों की नौ संपत्ति लौटायी गयी
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि हमले में किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन आतंकवादियों कोघेर लिया गया है। कश्मीर परिक्षेत्र की पुलिस ने आईजी विजय कुमार के हवाले से कहा, “आतंकवादियों ने एनएचडब्ल्यू कुलगाम पर बीएसएफ काफिले पर गोलीबारी की। किसी के घायल होने की खबर नहीं है। आतंकवादी घिर गए हैं।” प्रवक्ता ने कहा कि घटनास्थल पर और सुरक्षा कर्मी पहुंच गए हैं तथा पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और सेना के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
