हिमाचल कांग्रेसभाजपा सरकार के खिलाफ चार्जशीट तैयार कर राज्यपाल को सौपेगी

शिमला  —    कांग्रेस पार्टी के राष्टरीय सचिव व चार्जशीट कमेटी के अध्यक्ष राजेश धर्माणी ने  कहा कि हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी वर्तमान प्रदेश भाजपा सरकार के खिलाफ चार्जशीट तैयार कर राज्यपाल को सौपेगी। जिससे तीन चरणों में तैयार किया जाएगा। इनमें पहला चरण प्रदेश स्तरीय, जिला व ब्लाक स्तरीय होगा।

इस चार्जशीट में भ्रष्टाचार, सरकार कहां कहां नाकाम रही, कौन कौन से निर्णय सही समय पर नहीं लिए एवं गलत निर्णयों व नीतियों सहित  अन्य प्रमुख  मसलों को शामिल किया गया है। इस चार्जशीट का पहला फेस प्रदेश भाजपा सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर तैयार होगा । व इसे राज्यपाल को सौंपा जाएगा।

 राजेश धर्माणी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव से पहले भाजपा ने युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था। लेकिन केंद्र व प्रदेश में भाजपा की डबर्ल इंजन की सरकार सब कुछ भूल गए। और चुनावी राजनीति में मशगूल हो गई। भाजपा ने विकास की अपेक्षा समाज को अंग्रेजांें की डिवाईड एंड रूल की नीति को अपनाते हुए समाज को बांटने का प्रयास किया है। ताकि लोगों का ध्यान दूसरी तरफ लगा रहे।

धर्माणी ने कहा कि भाजपा के राष्टरीय अध्यक्ष, हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद व केंद्रीय मंत्री , घुमारवीं चुनाव क्षेत्र से भी मंत्री होने के बावजूद बिलासपुर की किसी भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया हैं । पुरानी समस्या वैसी की वैसी बनी हुई है। वहीं प्रदेश व केंद्र की डबल इंजन की सरकार के कार्यकाल मंें गलत निर्णयों के कारण रोजगार के अवसर छिन्न भिन्न हो चुके हैं । उन्होंने कहा कि काग्रेस द्धारा चार्जशीट मंे उन लोगांें को भी शामिल किया जाएगां। जिन्हें प्रदेश भाजपा सरकार का राजनैतिक संरक्षण प्राप्त हुआ है। यह सारी रिपोर्ट तथ्यों पर आधारित होगी। इस अवसर पर कांग्रेस के राज्य प्रवक्ता तेजस्वी शर्मा, जिला कांग्रेस महासचिव संदीप सांख्यान, जितेंद्र चंदेल व पवन ठाकुर सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *