8 साल की बच्ची की आंखों की ताबीज गर्भवती को पहनाने वाला तांत्रिक गिरफ्तार

0
मुंगेर जिले में हाल ही में 8 साल की एक बच्ची की लाश मिली थी, जिसकी आंखें भी निकाल ली गई थी। पुलिस जांच में इस घटना के बारे में जो खुलासा हुआ है, मुंगेर के साफियाबाद में हुई इस घटना के बारे में जिले के एसपी जेजे रेड्डी ने बताया कि बच्ची की बलि चढ़ाई गई थी। मुंगेर के एसपी जेजे रेड्डी ने बच्ची की मर्डर के मामले को सुलझाने के लिए एसआईटी का गठन किया था, नाबालिग लड़की की हत्या के आरोप में एक तांत्रिक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
तांत्रिक ने दी थी नरबलि की सलाह
एसपी ने बताया कि जिले के नया रामनगर थाना क्षेत्र के पदम गांव निवासी दिलीप कुमार को एक तांत्रिक परवेज आलम ने अपनी गर्भवती पत्नी को गर्भपात से बचाने के लिए एक लड़की की बलि देने की सलाह दी थी। एसपी के मुताबिक दिलीप की पत्नी ने कई प्रयासों के बाद गर्भधारण किया था। तांत्रिक की सलाह दिलीप ने यह कदम उठाया।  तांत्रिक ने दिलीप की पत्नी को किसी कुंवारी लड़की की आंखों की ताबीज पहनने को कहा था। दिलीप ने अपने दोस्त तनवीर आलम के कहने पर तांत्रिक परवेज से मिला। परदाह गांव स्थित पॉल्ट्री फार्म में अनुष्ठान करने की व्यवस्था की गई।
बच्ची को किया अगवा
सफियाबाद पुलिस चौकी के एसएचओ गौरव कुमार ने कहा कि लड़की अपने पिता को दोपहर का भोजन देने गई थी, अकेले रास्ते में आते हुए उठा लिया गया और उसकी हत्या कर दी गई। तांत्रिक का दिया ताबीज दिलीप की पत्नी ने पहना।
पुलिस ने शुरुआत में दिलीप और उसके सहयोगी तनवीर और दशरथ को गिरफ्तार किया। परवेज आलम को खगड़िया जिले से हिरासत में ले लिया गया। एसपी ने कहा कि पुलिस ने सबूतों के आधार पर मामले का खुलासा किया। उस जगह से कुछ सामान बरामद हुआ है, जहां लड़की की बलि दी गई थी। पुलिस ने इस मामले को रेप और हत्या मानकर मामला दर्ज किया था, क्योंकि लड़की के निजी अंगों पर चोट के निशान थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *