IMG-20210810-WA0053

 

झारखण्ड/धनबाद (ब्यूरो, राजेंद्र वर्मा) : एम एस क्लब सुसनीलेवा के तत्वावधान में दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में अभिषेक विश्वकर्मा जी ने फीता काटकर खेल का शुभारंभ करवाया। मैच के शुभारंभ के प्रारम्भ में एम एस क्लब सुसनीलेवा के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने भावी वार्ड प्रत्याशी श्री विश्वकर्मा जी का जोरदार स्वागत किया।

दो दिवसीय फुटबॉल मैच में कुल 32 प्रतियोगी ने लिया हिस्सा।

ठाकुर कूल्ही क्षेत्र के टीकेडीपी टीम ने सभी टीमों को पछाड़ते हुए विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। विजेता टीम को ₹  17000 की राशि के साथ ट्रॉफी प्रदान किया गया।

 

वहीं द्वितीय पुरस्कार उपविजेता टीम कोटाल डी एफ सी गोविंदपुर को ₹  12000 की राशि के साथ ट्रॉफी प्रदान किया गया।

 

इसके अलावा तृतीय पुरस्कार ₹  1500 जय भीम बेरमो, चतुर्थ पुरस्कार ₹  1500 अनन्या क्लब धनबाद प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।

 

 

मौके पर आदरणीय कयूम अंसारी, ताहिर अंसारी, जमाल मियां, पैगाम अली, अयूब अंसारी, असगर अंसारी, गणेश विश्वकर्मा व अन्य कई लोग मौजूद थे।

New Project (4)
आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *