कश्मीर में भाजपा नेता की हत्या पर बोले नकवी, जिन शैतानी ताकतों ने ये काम किया है उनको सूद ब्याज के साथ…

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जुड़े एक सरपंच के घर में घुस आए और सरपंच एवं उसकी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके साथ ही इस साल घाटी में भगवा दल के चार नेताओं की आतंकवादियों ने हत्या कर दी है। इस हत्या की हर तरफ निंदा हो रही है। उपराज्यपाल ने अपने ट्वीट में कहा कि सरपंच जी. एच. रसूल डार और उनकी पत्नी जौहरा बानू पर आतंकवादी हमले की मैं कड़ी निंदा करता हूं। यह कायरतापूर्ण कृत्य है और हिंसा के षड्यंत्रकारियों पर जल्द ही कानूनी शिकंजा कसा जाएगा। दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवार से संवेदना जताता हूं। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आश्वासन दिया कि मामले में त्वरित कार्रवाई होगी।

इस तरह के आतंकवादी अपनी आखिरी सांसें ले रहे हैं। जिन शैतानी ताकतों ने ये काम किया है उनको सूद ब्याज के साथ हिसाब किताब देना पड़ेगा: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों के हमले में भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष की मौत पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी pic.twitter.com/gJz6nPJu7Q

— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 10, 2021 इसी को लेकर अब केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भी अपना बयान दिया है। नकवी ने कहा कि इस तरह के आतंकवादी अपनी आखिरी सांसें ले रहे हैं। जिन शैतानी ताकतों ने ये काम किया है उनको सूद ब्याज के साथ हिसाब किताब देना पड़ेगा। आपको बता दें कि आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में गुलाम रसूल डार और उनकी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। डार कुलगाम में भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष भी थे और फिलहाल अनंतनाग में किराये के एक मकान में रह रहे थे। दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर भाजपा के अध्यक्ष रवींद्र रैना ने कहा, ‘‘एक बार फिर से पाकिस्तान प्रायोजित कायर आतंकवादियों ने हमारे किसान मोर्चा के नेता और उनकी पत्नी की हत्या कर कश्मीर को लहूलुहान कर दिया है। दोनों भाजपा के सक्रिय सदस्य थे और उन्होंने पांच अगस्त को अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को समाप्त किये जाने की दूसरी वर्षगांठ पर आयोजित समारोह में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया था और तिरंगा फहराया था।’’ 

 

इसे भी पढ़ें: अनंतनाग में आतंकवाद‍ियों ने BJP नेता और उनकी पत्‍नी की हत्‍या की, रविंद्र रैना बोले- इसकी सख़्त सज़ा मिलेगी

उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने राष्ट्र के लिए अपना जीवन कुर्बान किया है और हम उनकी कुर्बानी को व्यर्थ नहीं जाने देंगे।’’ भाजपा की जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने भी हत्या की निंदा की और इसे ‘‘बर्बर एवं कायरतापूर्ण’’ कृत्य बताया। नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि वे मुख्यधारा के उन नेताओं में शामिल थे जिनकी हत्या राजनीतिक विचारधारा के कारण की गई। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘मैं गुलाम रसूल डार और उनकी पत्नी की हत्या की कड़ी निंदा करता हूं। वे मुख्यधारा के उन नेताओं में शामिल थे, जिनकी हत्या राजनीतिक विचारधारा के कारण की गई। उनके परिवार और सहकर्मियों से संवेदना जताता हूं। अल्लाह दिवंगत आत्मा को जन्नत में स्थान दे।’’ पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हत्या की खबर सुनकर उन्हें दुख हो रहा है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘यह सुनकर काफी दुख हो रहा है कि भाजपा के जिलाध्यक्ष और उनकी पत्नी की आतंकवादियों ने आज गोली मारकर हत्या कर दी। उनके परिवार एवं प्रियजन से संवेदना जताती हूं।’’ पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन ने भी हत्या की कड़ी निंदा की।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *