छात्राओं के साथ हुई बर्बरता को लेकर काँग्रेस ने जांच कमिटी गठित की

झारखण्ड/धनबाद (ब्यूरो, राजेन्द्र वर्मा) : जिला कांग्रेस कमेटी ने विगत 6 एवं 7 अगस्त को छात्राओं के साथ हुई बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज को लेकर 6 सदस्यीय जांच समिति बनाई।
कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने उपरोक्त हेतु जांच समिति के सदस्यों से यह आग्रह किया कि शीघ्र ही वीडियो फुटेज, प्रिंट मीडिया, छात्रों एवं उनके परिजनों, संबंधित जिला प्रशासन के पदाधिकारी से मिलकर वस्तु स्थिति की जानकारी लेकर धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी को अपना प्रतिवेदन रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया।
उन्होंने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर ही दोषियों के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी कार्रवाई की अनुशंसा करेगी।
6 सदस्यीय जांच कमेटी में रविंद्र कुमार वर्मा, मदन महतो, सुरेश चंद्र झा, शमशेर आलम, योगेंद्र सिंह योगी एवं मंटू दास शामिल है।