गोवा में 31 अक्टूबर तक हो जाएगा पात्र लोगों का कोविड टीकाकरण : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
पणजी। गोवा सरकार ने इस साल 31 अक्टूबर तक सभी पात्र लोगों का कोविड-19 टीकाकरण पूरा करने का लक्ष्य तय किया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की गोवा इकाई के अध्यक्ष सदानंद शेट तनावड़े ने रविवार को यह जानकारी दी।
हालांकि 31 जुलाई तक सभी पात्र लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की एक खुराक देने का भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार का लक्ष्य पूरा नहीं हो सका था, क्योंकि अभी करीब एक लाख लोगों का टीकाकरण करना बाकी है।
इसे भी पढ़ें: पंजाब सरकार ने आयुष्मान भारत सरबत सेहत बीमा योजना’ के अंतर्गत सेहत बीमा स्कीम अधीन लाने का फ़ैसला किया
तनावड़े ने भाजपा के महिला मोर्चे के एक कार्यक्रम में इस बात की घोषणा की। इस कार्यक्रम में भाजपा की महिला मोर्चे की राष्ट्रीय अध्यक्ष वनाथी श्रीनिवासन भी शामिल हुईं।
तनावड़े ने कहा,‘‘ गोवा देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जहां के 90 प्रतिशत पात्र लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है।
