मंदिर में तोड़फोड़ मामले को लेकर संतों ने फूंका पाकिस्तान का झंडा
अयोध्या : पाकिस्तान में हिंदू देवी देवता पर अभद्रता और मंदिरों को तोड़े जाने से नाराज तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास पाकिस्तान का झंडा और प्रधानमंत्री इमरान खान का पोस्टर जलाकर विरोध किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की कि पाकिस्तान और बांग्लादेश में रहने वाली हिंदुओं को सुरक्षित करने के लिए भारत लाया जाए तो वहीं इमरान खान को भी चेतावनी दी है।
पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार का मामला बढ़ता जा रहा है तो वहीं अब वहां पर स्थित मंदिरों को भी समाप्त करने की साजिश के तहत हमले हो रहे हैं। हाल ही में पाकिस्तान में सिद्धि विनायक गणेश मंदिर पर हमला कर तोड़फोड़ किये जाने का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। को लेकर अयोध्या के साधु संत नाराज हैं आज तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास कुछ युवाओं के साथ सूर्य कुंड पहुंचे जहां पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पाकिस्तान का झंडा और इमरान खान का पोस्टर को फूंका।
महंत परमहंस दास ने बताया कि पाकिस्तान में हिंदू मंदिरों को तोड़ा जा रहा है वहां के हिंदू समाज के बहन बेटियों के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है वहीं कहा कि जब से हिंदुस्तान व पाकिस्तान अलग हुआ उसी समय से वहां पर हिंदुओं को प्रताड़ित किया जा रहा है। अभी हाल ही सिद्धि विनायक गणेश मंदिर को तोड़ा गया है। जिसके विरोध में आज पाकिस्तान का झंडा जलाया है और इमरान खान का पोस्टर फूंका है। और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को पत्र भी भेजा है कि हिंदुस्तान में रहने वाले मुस्लिमों को पाकिस्तान भेजा जाए और पाकिस्तान व बंगला देश मे रहने हिंदुओं को भारत लाया जाए। साथ ही कहा कि अब भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित किया जाए।