कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने हर भारतीय को गौरवान्वित किया
नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ओलंपिक खेलों की भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा को बधाई देते हुए शनिवार को कहा कि उन्होंने हर भारतीय नागरिक को गौरवान्वित किया है।
 उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘मैं ओलंपिक खेलों में देश के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाले ‘गोल्डन ब्वॉय’ नीरज चोपड़ा को बधाई देती हूं। उनके प्रशिक्षक, परिवार और शुभचिंतकों को भी मेरी ओर से विशेष बधाइयां।’’
सोनिया ने यह भी कहा, ‘‘खेल के क्षेत्र में ओलंपिक का स्वर्ण पदक सबसे बड़ी उपलब्धि है।
इसे भी पढ़ें: उत्तरी मध्यप्रदेश में बारिश का कहर, बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 24 हुई
नीरज ने अपने समर्पण और अथक प्रयास से हर भारतीय को गौरवान्वित किया है। मुझे विश्वास है कि यह स्वर्ण पदक हमारे सभी खिलाड़ियों को आगे बेहतर करने के लिए प्रेरित करेगा।’’
स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने तोक्यो ओलंपिक खेलों में शनिवार को भाला फेंक प्रतिस्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम करके भारत को ओलंपिक ट्रैक एवं फील्ड प्रतियोगिताओं में अब तक का पहला पदक दिलाकर नया इतिहास रचा।

 
                         
                       
                      