IMG-20210807-WA0077

 

  • एस डी एम का पुतला जलाया

झारखण्ड/धनबाद (ब्यूरो, राजेन्द्र वर्मा) : धनबाद जिला के एस डी एम एवं पुलिसकर्मियों द्वारा आन्दोलित छात्र-छात्राओं पर बर्बरता पुर्वक लाठीचार्ज के खिलाफ ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा )एवं मार्क्सवादी छात्र फेडरेशन (एम एस एफ) (दोनो छात्र संगठन) के बेनर तले संयुक्त रूप से धनबाद जिला मुख्यालय रणधीर वर्मा चौक पर जिला प्रशासन एस डी एम का पुतला जलाया गया तथा जिला प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई, राज्य सरकार से अविलंब दोषी अधिकारी एवं पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने की मांग की गई।

 

मौके पर आइसा जिला संयोजक ज्ञानोदय गोर्की, अजरानी निशानी, वीर भगत गोविन्दपुरी, एमएसएफ जिला अध्यक्ष विशाल कुमार महतो, सचिव लालू महतो एवं अन्य छात्र शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *