नीरज चोपड़ा के गोल्ड जीतने पर PM मोदी ने इस अंदाज में दी बधाई

0
नीरज चोपड़ा के गोल्ड जीतने पर PM मोदी ने इस अंदाज में दी बधाई

टोक्यो ओलंपिक में जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा द्वारा गोल्ड मेडल जीतने पर बधाईयों का तांता लग गया है। देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत अन्य लोगों की ओर से उन्हें बधाई दी जा रही है वहीं हरियाणा सरकार ने भी देश का मान बढ़ाने वाले नीरज पर तोहफों की बारिश कर दी है।

 

 

 

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नीरज चोपड़ा को बधाई देते हुए कहा कि आपने अपने पहले ओलंपिक में भारत को पहली बार ट्रैक और फील्ड पदक दिलाया है। ये हमारे युवाओं को प्रेरणा देगा।

 

 

 

  • पीएम मोदी ने कही ये बात 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि टोक्यो में इतिहास रचा गया है! नीरज चोपड़ा ने आज जो हासिल किया है उसे हमेशा याद रखा जाएगा। युवा नीरज ने असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने उल्लेखनीय जुनून के साथ खेला और अद्वितीय धैर्य दिखाया। गोल्ड जीतने के लिए उन्हें बधाई।

 

 

  • खेल मंत्री ने बताया युवाओं की प्रेरणा का स्रोत 

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर नीरज चोपड़ा द्वारा टोक्यो ओलंपिक में जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने परकहा कि जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने पर मैं नीरज चोपड़ा को 135 करोड़ भारतीयों की तरफ़ से बधाई देता हूं। वे आने वाले खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा के स्रोत है।

 

 

 

  • हरियाणा सीएम ने 6 करोड़ रुपए और नौकरी देने का किया ऐलान

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, नीरज चोपड़ा द्वारा जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने के बाद कहा कि जिस प्रकार से आज हमने प्रत्यक्ष मैच देखा, ये बहुत खुशी का पल है। ये बहुत बड़ी उपलब्धि है, देश के लिए उपलब्धि है, हरियाणा के लिए उपलब्धि है।उन्हें 6 करोड़ रुपये और क्लास-1 की नौकरी दी जाएगी। नौकरी में भी हमारी ऑफर रहेगी कि पंचकूला में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर एथलेटिक्स बनाएंगे और उसमें उसे(नीरज चोपड़ा) हेड बनाएंगे।

New Project (4)
आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *