13 माटी शिल्पकारों को विद्युत चालित चालक 90% सब्सिडी के मूल्य पर उपलब्ध कराया गया
झारखण्ड/पाकुड़ : आज शुक्रवार को जिला उद्योग केंद्र, पाकुड़ में झारखण्ड माटीकला बोर्ड रांची के सौजन्य से पाकुड़ के कुल 13 माटी शिल्पकारों को विद्युत चालित चालक 90% सब्सिडी के मूल्य पर उपलब्ध कराया गया है।
ज्ञात हो कि 2017 में सरकार ने माटी कला बोर्ड का गठन किया था। ताकि मिट्टी से जुड़े शिल्पकार और आधुनिक तौर पर ट्रेनिंग समुचित बाजार की व्यवस्था हो सके और मिट्टी शिल्पकारों की आय में वृद्धि हो सके। प्रखंड समन्वयक श्री प्रवीण कुमार होरो ने प्रखंड के मिट्टी शिल्पकार से अनुरोध किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में जुड़ कर इस योजना का लाभ उठाएं।
मौके पर महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र रमेश प्रसाद गुप्ता, उद्योग विस्तार पदाधिकारी सुरेश तिर्की एवं जिला समन्वयक देवव्रत कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे।