मुंबई: महिला के यौन उत्पीड़न के आरोप में फिल्म निर्माण कंपनी के सीईओ के खिलाफ मामला दर्ज

0
मुंबई: महिला के यौन उत्पीड़न के आरोप में फिल्म निर्माण कंपनी के सीईओ के खिलाफ मामला दर्ज

मुंबई। पुलिस ने मुंबई में एक फिल्म निर्माण कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के खिलाफ 28 वर्षीय महिला का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। यह जानकारी एक अधिकारी ने शुक्रवार को दी।
अधिकारी ने बताया कि उल्लू डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ विभु अग्रवाल के अलावा पुलिस ने इस साल जून में हुई घटना के संबंध में कंपनी की भारत में प्रमुख के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है, जो एक महिला हैं।

इसे भी पढ़ें: अमित शाह के बाद कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई से मिले शरद पवार, तेज हुई सियासी अटकलें

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘वर्सोवा की रहने वाली पीड़िता ने दो दिन पहले अंधेरी पश्चिम के अंबोली पुलिस थाने में संपर्क किया था और अग्रवाल एवं कंपनी की देश में प्रमुख के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी।’’
उन्होंने कहा कि महिला ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि आरोपी ने 18 जून को अंधेरी पश्चिम में लोटस बिजनेस पार्क स्थित कंपनी के कार्यालय के स्टोररूम में उसका यौन उत्पीड़न किया।

इसे भी पढ़ें: पहलवान दीपक पूनिया के कोच को क्यों किया गया तोक्यो ओलंपिक से बाहर, बड़ी वजह ये रही!

उन्होंने कहा, ‘‘शिकायत के अनुसार, आरोपी ने महिला से अपने कपड़े उतारने को कहा और धमकी दी कि अगर उसने उनके निर्देशों का पालन नहीं किया तो वह उसके परिवार के सदस्यों को बदनाम कर देगा।’’
अधिकारी ने कहा कि महिला की शिकायत के आधार पर, पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 354 (बी) 506, 34, के तहत मामला दर्ज किया है। अधिकारी ने कहा कि जांच की जा रही है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *