सत्य सनातन संस्था के आहवान पर बजरंगदल के जिला सँजोजक राक्तदान कर बचाई जान
झारखण्ड/पाकुड : पुराना सदर अस्पताल परिसर स्थित ब्लड बैंक अस्पताल में पवित्र श्रावण माह के दुतीय सोमवारी को सत्य सनातन संस्था के आहवान पर बजरंगदल जिला सँजोजक श्री संदीप मंडल ने कुड़ापाड़ा निवासी मिथुन साहां को रक्तदान कर जान बचाया है।
संस्था के अध्यक्ष रंजीत कुमार चौबे ने बताया की जिले के कुड़ापाड़ा निवासी मिथुन साहां के सम्बन्धी श्री मेघदूत घोष को सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुआ कि संस्था राक्तदान करवाते है, तो वो संस्था के सयुक्त सचिव से सम्पर्क किया कि मिथुन साहां को रक्क्त की अति आवस्यकता है, ताकि उनका जीवन रक्षा हो पाए।
संस्था के सयुक्त सचिव श्री चंदन प्रकाश ने तुरंत गम्भीरता से लेते हुए, रक्क्त की व्यवस्था में लग गए, इस दौरान उन्होंने बजरंग दल के जिला सँजोजक श्री संदीप मंडल से सम्पर्क किया, श्री मंडल ने बिना सवाल किये, रक्त दान करने के लिए तैयार हुए। संस्था के आह्वान पर त्वरित पहल करते हुए पीड़ित को रक्त उपलब्ध कराया है।
अध्यक्ष रंजीत कुमार चौबे ने कहा कि रक्त मनुष्य के जीवन का अनमोल रत्न है। अक्सर देखा गया है कि रक्त के कमी के कारण कोई लोगो को अपना जान गंवाना पड़ा है। रक्तदान महादान है। रक्त के कमी के कारण किसी की जान नहीं जाए। इसके लिए संस्था के द्वारा लोगो को जागरूक करने का काम किया जायेगा। रक्त दान के लिए संस्था हमेशा तत्पर रहें। मिथुन साहां ने एवम उनके सम्बन्धी मेघदूत घोष ने रक्त मिलने के बाद संस्था को धन्यवाद दिया है।
मौके पर संस्था के मीडिया प्रभारी श्री तारक भगत ने राक्तदान करवाने में पूर्ण सहयोग किया। राक्तदान के समय संस्था के अन्य सदस्य भी मौजूद थे।