जेएसएलपीएस कर्मियों का समीक्षा बैठक आयोजित
झारखण्ड/पाकुड़ : झारखण्ड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी,पाकुड़ सदर प्रखंड के सौजन्य से सोमवार को जेएसएलपीएस के सभागार में कर्मियों का समीक्षा तथा आगे का कार्ययोजना हेतु बैठक प्रखंण्ड कार्यक्रम प्रबंधक मो फैज़ आलम की अध्यक्षता में आयोजन किया गया।
इस बैठक में छुटे हुए परिवार को सखी मंडल से जोड़ना, समूह, ग्राम संगठन, संकुल संघ तथा उत्पादक समूह के बैठक, खाता बही संधारण, समूह का बचत खाता खोलने, बैंक लिंकेज करवाना, बैंक ऋण वापसी, कोविड 19 टीकाकरण के लिए जागरूकता तथा मोबाइल टीम से टीकाकरण करवाना, सुरक्षा बीमा योजना तथा जीवन ज्योति बीमा योजना, किसान पंजीकरण, दीदी बाड़ी योजना, जोहार परियोजना, प्रारंभिक लघु उद्यमिता कार्यक्रम, उड़ान परियोजना, कालाजार बीमारी से संबंधित जागरूकता, जायका प्रोजेक्ट, दीदी बगिया, बिरसा हरित ग्राम योजना के अंतर्गत बागवानी मित्र, मनरेगा मेट का रजिस्ट्रेशन, चक्रीय निधि तथा सामुदायिक निवेश निधि, फूलों झानो आशिर्वाद अभियान, किसान क्रेडिट कार्ड इत्यादि पे विस्तारपूर्वक चर्चा किया गया।
मौके पर डीपीओ गौतम कुमार, बीपीओ मोहन साहा, बीएपी सबीना यास्मीन, एफटीसी संतोष मंडल, पंचू रविदास तथा सोनिका हेम्ब्रम, सामुदायिक समन्यवक सुमित कुमार, अंजनी कुमार, मो यासीन आलम, संचय दीक्षित, पूर्वासिष पांडे, सेराजूल शेख, सरस्वती टुडू तथा पीआरपी, अस्माउल, मेरिना, तस्लीमा, स्वजीत सरकार तथा मास्टर चेंज मेकर आरती माल पहाड़िया, मनोज माल पहाड़िया इत्यादि उपस्थित थे।
