29 अगस्त को अयोध्या पहुंचेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, श्री रामलला के करेंगे दर्शन

29 अगस्त को अयोध्या पहुंचेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, श्री रामलला के करेंगे दर्शन
अयोध्या। रामायण की थीम पर आयोजित रामायण कॉन्क्लेव का शुभारंभ करने देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 अगस्त को स्पेशल प्रेसिडेंशियल ट्रेन से अयोध्या पहुंच रहे हैं जहां श्री रामलला का दर्शन कर संतों से भी मुलाकात करेंगे। अयोध्या में तैयारी शुरू कर दिया गया है। अयोध्या में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दौरे को लेकर रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है। रेलवे विभाग अपने सभी लाइनों को दुरुस्त करा रही है। अयोध्या स्टेशन की साफ सफाई व रंग रोगन करने का कार्य भी शुरू हो चुका है। जिसका जायजा लेने 11 अगस्त को रेलवे जीएम आशुतोष गंगल अयोध्या पहुंच रहे हैं। जो अयोध्या व फैज़ाबाद स्टेशन के तैयारियों पर मंथन करेंगे। 
 

इसे भी पढ़ें: टीएमसी विधायक मदन मित्रा ने बेची चाय, एक कप की कीमत बताई 15 लाख

अयोध्या में संतों की सूची तैयार की जा रही है। जिसमे राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के उत्तराधिकारी कमल नयन दास, राम वल्लभा कुंज के अधिकारी राजकुमार दास, हरीधाम पीठ के महंत जगतगुरु राम दिनेशाचार्य, अशर्फी भवन के महंत श्रीधराचार्य, महंत राघवाचार्य, बड़ा स्थान दशरथ महल के महंत बिंदुगद्दाचार्य देवेंद्र प्रसादाचार्य, कौशलेश कुंज के महंत रामानुजाचार्य विद्याभास्कर सहित अन्य कई प्रमुख संत महंत के नाम शामिल किया गया है। हालांकि पूर्व में सीएम योगी आदित्यनाथ ने संतों के साथ बैठक कर आगमन की तैयारी शुरू के दिया है।
 

इसे भी पढ़ें: ट्रंप ने मोदी को बताया था Tough Negotiator, बाइडेन प्रशासन भी भारत की कुछ आर्थिक नीतियों से चिंतित

अयोध्या में आयोजित होने वाले रामायण कॉन्क्लेव राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित किए जाने की संभावना है। जिला प्रशासन तैयारियों को लेकर सभी विभागों के साथ बैठक बुलाई है। संस्कृत विभाग इस पूरे कार्यक्रम की तैयारी की रूपरेखा तैयार कर रहा है जिसका शुभारंभ देश की राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 अगस्त को कर सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *