पारा शिक्षकों में झारखण्ड सरकार के खिलाफ रोष
- दो साल बीतने पर भी नहीं हुई मांग पूरी
- मांगे पूरी नहीं होने पर 16 अगस्त से करेंगें आंदोलन
झारखण्ड/पाकुड़ : आज जिला मुख्यालय के गोकुलपुर आम बगीचा में झारखण्ड एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता मोर्चा जिलाध्यक्ष चितरंजन भंडारी ने किया।
बैठक में राज्य की हेमंत सोरेन सरकार द्वारा पारा शिक्षकोंं की सेवा स्थायी करने एवं मानदेय में बढ़ोत्तरी करने की मांग को लेकर चर्चा हुई।
सरकार ने आश्वासन दिया परन्तु दो साल बितने के बाद भी कोई कदम नहीं उठाये जाने पर सभी ने आक्रोश व्यक्त करते हुए एक स्वर में कहा कि यदि आगामी 15 अगस्त तक हमारी मांगे राज्य सरकार द्वारा पूरी नहीं की गयी तो 16 अगस्त 2021 से आंदोलन किया जायेगा।
आज के बैठक में रितेश रंजन, सकल हेम्ब्रम, विकास भगत, मो. कलीमुद्दीन, ओम भारती, दीपक साहा, अशोक वर्मा, राजेश मरांडी, अजमल हुसैन एवं अन्य पारा शिक्षक मौजूद थे।