आगामी 6 अगस्त से खुलेंगे सभी हाई व +2 विद्यालय, शुरू होगी पढ़ाई
- कक्षा 9, 10, 11 एवं 12 का होगा संचालन
- स्कूलों में छात्र- छात्राओं की उपस्थिति अनिवार्य नहीं
झारखण्ड (राँची) : राज्य के सभी सरकारी व निजी (JAC/CBSE/ICSE) हाई और प्लस टू स्कूल छात्र-छात्राओं के लिए छः अगस्त से संचालित किए जाएंगे। नौवीं से बारहवीं तक के छात्र-छात्राएँ अब छः अगस्त से विद्यालय जाकर पढ़ सकेंगे।
हालांकि शिक्षकों के लिए दो अगस्त से ही स्कूल खुल चुकें है और शिक्षक इस एक सप्ताह में विद्यालय को साफ-सुथरा और सैनिटाइज कराएंगे ताकि छः अगस्त से कक्षाओं को सुसंचालित किया जा सके।
इस दौरान स्कूलों में छात्र- छात्राओं की उपस्थिति अनिवार्य नहीं होगी। जो छात्र-छात्रा स्कूल आकर पढ़ाई करना चाहे, उन्हीं को स्कूल आना होगा और जो घर पर रहकर ऑनलाइन शिक्षा लेना चाहे, वह ले सकेंगे।
अधिकतर स्कूल के बंद रहने की वजह से क्लासरूम और परिसर में गंदगी फैली हुई है। स्कूलों के सभी कमरों को सैनिटाइज किया जाएगा। इसके बाद स्कूलों की साफ-सफाई की समीक्षा की जाएगी और आने वाले अगले सप्ताह में बच्चों को स्कूल बुलाने पर निर्णय लिया जाएगा।