मारा गया आतंकी मसूद अजहर का रिश्तेदार, कई हमलों का था मास्टरमाइंड

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलवामा में हुए एनकाउंटर में जैश-ए-मोहम्मद का एक टॉप कमांडर मारा गया है। बताया जा रहा है कि मारा गया कमांडर आतंकी मसूद अजहर का रिश्तेदार था। मारे गए आतंकी का नाम मोहम्मद इस्माल अल्वी लांबू अदनान है जो मसूद अजहर के परिवार से था। इस एनकाउंटर में दो आतंकी को ढेर किया गया है।  दूसरे की पहचान की जा रही है।

#UPDATE | Pulwama encounter: Two terrorists of Jaish-e-Mohammed (JeM) were killed in an encounter today. One of them (Mohd Ismal Alvi) was involved in the 2019 Junaidpura attack: IGP Kashmir Vijay Kumar pic.twitter.com/nvv87Te8RM

— ANI (@ANI) July 31, 2021 पुलिस ने कहा कि शनिवार सुबह नामीबिया और मारसर के एक वन क्षेत्र में मारे गए दो आतंकवादियों में से एक की पहचान जैश-ए-मुहम्मद के शीर्ष कमांडर लंबू के रूप में हुई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलवामा हमले में शामिल प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़े एक शीर्ष पाकिस्तानी आतंकवादी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में मार गिराया गया। अधिकारी ने कहा कि अबू सैफुल्ला, जिसे अदनान, इस्माइल और लंबू के नाम से भी जाना जाता है और 2017 से घाटी में सक्रिय था, पुलवामा जिले के त्राल के हंगलमर्ग में एक अन्य आतंकवादी के साथ मारा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed