श्रीकृष्ण जन्मस्थान मामले में ईदगाह पक्ष ने नहीं दाखिल किया जवाब

0

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में श्रीकृष्ण जन्मस्थान से संबंधित प्रकरण में शुक्रवार को शाही ईदगाह के सचिव द्वारा उपासना स्थल अधिनियम संबंधी जवाब दाखिल न किए जाने के कारण जिला न्यायाधीश ने अगली सुनवाई के लिए 16 अगस्त नियत कर दी है। वादी पक्ष के पैरोकार राजेंद्र माहेश्वरी ने बताया कि शाही ईदगाह कमेटी के सचिव तनवीर अहमद को शुक्रवार को सुनवाई से पूर्व ही जवाब दाखिल करना था, लेकिन उनके द्वारा ऐसा नहीं किए जाने पर 16 अगस्त की तारीख तय कर दी गई है।

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश की खबरें: मुख्यमंत्री के जीवन और व्यक्तित्व पर केंद्रित पुस्तक ‘राजपथ पर एक सच्चा संन्यासी’ का लोकार्पण

इस बीच, अब तक प्रतिवादी संख्या एक – उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अथवा उनके किसी भी प्रतिनिधि के हाजिर न हो पाने के कारण इस संबंध में पैरवी करने के निर्देश दिए गए हैं। वादी एडवोकेट महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि उन्होंने अदालत के समक्ष अपना पक्ष रख दिया है परंतु शाही ईदगाह कमेटी के सचिव तनवीर अहमद ने अपना जवाब दाखिल नहीं किया है। इस कारण सुनवाई के लिए अगली तारीख दे दी गई।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *