उद्धव ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस ने बाढ़ प्रभावित इलाके में की मुलाकात, लोगों का जाना हाल-चाल
मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनके पूर्ववर्ती एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को कोल्हापुर जिले के बाढ़ प्रभावित इलाके में मुलाकात की। महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दारेकर के मुताबिक ठाकरे आज सुबह कोल्हापुर जिले में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने के लिए पहुंचे। ठाकरे को जब पता चला कि फडणवीस भी उसी इलाके में हैं, तो उन्होंने भाजपा नेता से मिलने के लिए एक संदेश भेजा। दोनों नेता शाहूवाड़ी में मिले और बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना।
इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे का बयान, बाढ़ से होने वाली मुश्किलों का एकमात्र हल है पुनर्वास
इसके बाद मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बाढ़ को लेकर किसी प्रकार की राजनीति नहीं होनी चाहिए। ठाकरे ने कहा,‘‘बाढ़ पीड़ितों के कल्याण के लिए तीन राजनीतिक दल शुरुआत से ही मेरे साथ हैं। यदि चौथा दल भी इन राहत कार्यों में शामिल होता है तो और भी बेहतर होगा।’’ गौरतलब है कि उद्धव ठाकरे शिव सेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के गठबंधन वाली सरकार के नेता हैं। फडणवीस ने ठाकरे से अपनी मुलाकात को लेकर कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री से राहत और पुनर्वास कार्यों में तेजी लाने का आग्रह किया।