चोरी के ऑटो से टक्कर मारकर हुई जज की हत्या, सीबीआई जांच की मांग

- सीसीटीवी में दिख रहा साजिश का सच
झारखण्ड/धनबाद (ब्यूरो, राजेन्द्र वर्मा) : धनबाद के जिला और सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद बुधवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। एक ऑटो ने उन्हें टक्कर मार दी। सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि जज की हत्या की गई।
- कैसा हुई हत्या
जज उत्तम आनंद बुधवार को मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। सुबह करीब 5 बजे के आसपास एक सुनसान सड़क पर पीछे से टेम्पो आया नजर आता है और सीधे जज की ओर बढ़ता है। जज को ठोकर मारकर टेम्पो वहां से गायब हो जाता है। आनंद वहीं घायल हालत में पड़े रहे। बाद में उन्हें एक शख्स ने अस्पताल पहुंचाया जहां उनकी मौत हो गई। कई घंटों तक उनकी पहचान तक नहीं हो पाई थी।
- तेज़ हुई पुलिस की तफ़्तीश
मौत के मामले में पुलिस ने तीन संदिग्ध आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ऑटो चालक समेत तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी गिरीडीह से हुई है। पुलिस ने ऑटो भी जब्त किया है।
- सीबीआई जांच की मांग
जज की मौत का मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास सिंह ने शीर्ष अदालत के समक्ष मामले को रखा है और सीबीआई जांच की मांग की है।