कुएं से मिली नाबालिग लड़की की लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
नवडीहा के महदाडीह गांव में सोमवार को एक नाबालिग लड़की का शव बरामद किया गया। लड़की दो दिन पूर्व अपने घर से लापता थी। परिजनों ने थाना में गुमशुदगी की सूचना भी दी थी। इधर, शव मिलने के बाद परिजनों ने लड़की की हत्या कर शव कुएं में फेंकने की आशंका जाहिर की है।
मृतका की पहचान 17 वर्षीय मुस्कान खातुन के रूप में की गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा मामले की जांच में जुट गई है। परिजनों के अनुसार, मुस्कान शुक्रवार से ही अपने घर से लापता थी।
सोमवार को जब लोग गांव के ही कुएं के पास पहुंचे तो उन्हें शव दिखा। लाश मिलने की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। पुलिस की मौजूदगी में शव को बाहर निकाला गया तो उसकी पहचान की गई।
वहीं, ओपी प्रभारी प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमाॅटर्म के लिए भेजा गया है। पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।