जम्मू कश्मीर में पार्टी कार्यकर्ताओं से संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने कहा- विधानसभा चुनाव के लिए तैयार हो जाएं
जम्मू। भारतीय जनता पार्टी के महासचिव (संगठन) बी एल संतोष ने जम्मू कश्मीर में पार्टी कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव के लिए तैयार होने को कहा है। संतोष ने यहां पार्टी मुख्यालय में पूर्व विधायकों, विधान परिषद सदस्यों और पार्टी पदाधिकारियों को इस बात से अवगत कराया। संतोष ने कहा कि परिसीमन आयोग की रिपोर्ट के बाद अगला कदम विधानसभा चुनाव होगा और ‘‘हमें चुनाव लड़ने तथा शानदार बहुमत हासिल करने के लिए तैयार होना होगा।
Attended meeting of Ex MPs – MLAs – MLCs & state office bearers today in Jammu . State President @ImRavinderRaina & State Saha prabhari @ashishsood_bjp were present . pic.twitter.com/WAoezrgHUn
— B L Santhosh (@blsanthosh) July 23, 2021
