द न्यूज़20210724_083419

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) के दसवीं(आईसीएसई) व बारहवीं (आईएससी) के नतीजे शनिवार दोपहर तीन बजे घोषित होंगे।

 

 

नतीजों को सीआईएससीई की वेबसाइट से देखा जा सकता है। इन्हें बोर्ड की वेबसाइट

www.cisce.org, www.results.cisce.org

👆👆👆👆👆👆👆👆

पर उपलब्ध कराया जाएगा।

 

 

 

  • नतीजों को एसएमएस से भी प्राप्त करें

सीआईएससीई बोर्ड से संबद्धित स्कूल नतीजों को बोर्ड के कैरियर पोर्टल पर जाकर देख सकेंगे। इसकेलिए स्कूलों को पोर्टल पर जाकर लॉग इन करना होगा। एसएमएस से रिजल्ट प्राप्त करने के लिए दसवीं के छात्र को आईसीएसई लिखकर अपना सात अंकों का यूनीक आईडी नंबर टाइप कर इस नंबर पर 09248082883 पर भेजना होगा।

 

 

वहीं 12 वीं के छात्रों को रिजल्ट प्राप्त करने के लिए आईएससी अपना सात अंकों का यूनीक आईडी टाइप कर इस नंबर पर 09248082883 पर भेजना होगा।

New Project (4)
आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *