ओलिंपिक दिवस निबंध प्रतियोगिता में अरिता एवं प्राची अव्वल

झारखण्ड/धनबाद (ब्यूरो, राजेन्द्र वर्मा) : धनबाद जिला ओलिंपिक संघ द्वारा आयोजित ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा आज कर दी गई।
ओलिंपिक मूवमेंट इन इंडिया विषय पर आयोजित इस निबंध प्रतियोगिता के हिंदी माध्यम के प्रथम पांच विजेताओं के नाम इस प्रकार हैं : अरिता कुमारी, समृद्धि सरकार, प्रतिभा जैन, तन्मय दास तथा विकाश कुमार।
जबकि अंग्रेजी माध्यम के प्रथम पांच विजेताओं में प्राची कुमारी साव, रामस्वरूप हेम्ब्रम, सिद्धांत श्रेष्ठ, अनन्या बोस तथा आकाश किस्कू शामिल हैं।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला ओलिम्प संघ के महासचिव रंजीत केशरी ने बताया की शीघ्र ही संघ द्वारा पुरस्कार वितरण के लिए तिथि एवं स्थान तय कर इसकी सुचना सभी विजेताओं को व्हाट्सअप के माध्यम से भेजी जाएगी। सभी विजेता कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए जारी सरकारी नियमों का अनुसरण करते हुए घोषित स्थान पर उपस्थित होकर प्रमाण पत्र तथा पुरस्कार प्राप्त करेंगे।