अगली पीढ़ी की आयकर दाखिल करने की प्रणाली ठप, करदाताओं में रोष
नई दिल्ली : इनकम टैक्स की नई वेबसाइट जब से लॉन्च हुई है तब से लोगों को इस पर तरह-तरह की परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं।
- 7 जून को लॉन्च हुआ था नया आयकर पोर्टल
बता दें सात जून को काफी जोरशोर से नए आयकर पोर्टल www.incometax.gov.in की शुरुआत की गई थी। शुरुआत से ही पोर्टल पर तकनीकी दिक्कतें आ रही हैं। इसी के चलते वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 22 जून को इन्फोसिस के अधिकारियों के साथ बैठक की थी। बता दें यह वेबसाइट इन्फोसिस ने ही बनाई है।
इन्फोसिस को 2019 में अगली पीढ़ी की आयकर दाखिल करने की प्रणाली विकसित करने का ठेका दिया गया था। इसके पीछे उद्देश्य रिटर्न के जांच के समय को 63 दिन से घटाकर एक दिन करना और रिफंड की प्रक्रिया को तेज करना था। बुधवार को इन्फोसिस ने कहा कि वह इन खामियों को दूर करने के लिए तेजी से काम कर रही है और वर्तमान में यह उसकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है।